Collectorate Sirohi

जिला प्रशासन, सिरोही

हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी
स्वदेशी संकल्प पत्र
भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए यह संकल्प लेता / लेती हूँ कि-
अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करूँगा/करूँगी और आयातित वस्तुओं की जगह देसी विकल्प अपनाऊँगा/अपनाऊँगी।
घर, काम और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दूँगा / दूँगी और गाँव, किसान तथा कारीगरों का समर्थन कर स्थानीय उद्योग को बढ़ावा दूँगा / दूँगी।
युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर, नई पीढ़ी तक इसका महत्व पहुँचाऊंगा /पहुँचाऊंगी।
पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं का प्रयोग करूँगा /करूँगी।
पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति- अनुकूल उत्पादों का प्रयोग करूँगा / करूँगी, और देश के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता दूँगा / दूँगी।

संकल्प आँकड़े

कुल संकल्प पत्र जारी
  0
आज तक जारी किए गए संकल्प पत्र